Tricks Duniya -ONLINE SHOPPING GUIDE, MOBILE TRICKS, ANDROID TRICKS, HACKING
फेसबुक का नया फीचर, फेसबुक ने एप में व्हाट्सएप को किया इंटिग्रेट - Printable Version

+- Tricks Duniya -ONLINE SHOPPING GUIDE, MOBILE TRICKS, ANDROID TRICKS, HACKING (http://tricksduniya.com)
+-- Forum: COMPUTER ZONE (http://tricksduniya.com/forum-43.html)
+--- Forum: Ajab gjab news (http://tricksduniya.com/forum-59.html)
+--- Thread: फेसबुक का नया फीचर, फेसबुक ने एप में व्हाट्सएप को किया इंटिग्रेट (/thread-1165.html)



फेसबुक का नया फीचर, फेसबुक ने एप में व्हाट्सएप को किया इंटिग्रेट - Pammy - 04-24-2015

फेसबुक का नया फीचर, फेसबुक ने एप में व्हाट्सएप को किया इंटिग्रेट

मोबाइल मैसेजिंग एप व्हाट्सएप को  खरीदने के एक साल बाद अब फेसबुक अपने एप में नए फीचर फेसबुक फॉर एंड्रॉयड  की टेस्टिंग शुरु कर दी है, ये पहली बार होगा जब फेसबुक इतने बड़े पैमाने पर व्हाट्सएप को इंटीग्रेट करेगा.


[Image: WhatsApp%20(1).jpg]
 

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने पहली बार ऐसी ‘Send’ बटन का इस्तेमाल किया है जो व्हाट्सएप के आइकन से काफी मिलता हुआ है. ये बटन स्टेटस  एक्शन बटन है जो आपको स्टेटस अपडेट के नीचे दिखाई देगा.
 
ये बटन अभी सिर्फ उन्हें ही नजर आएगा जो फेसबुक का सबसे नया वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं. 
 
 
ये पहला कदम है जो इन दोनों ही सोशल प्लेटफॉर्म को एक-दूसरे से जोड़ता है, जाहिर है इससे फेसबुक का दोनों ही मैसेजिंग मार्केट पर वर्चस्व बढ़ेगा.
 
इसके अलावा खबर है कि  फेसबुक की टीम इसे और भी बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है, कोशिश है कि फेसबुक मैसेंजर से मैसेज सीथे व्हाट्सएप पर किया जा सके.
 
व्हाट्सएप  जो इन दिनों मैसेजिंग एप की दुनिया में अपनी बुलंदियो पर है, बीते दिनों ही व्हाट्सएप ने 700 मिलियन एक्टिव यूजर का आकड़ा पार किया था.और फेसबुक मैसेजर ने 600 मिलियन का आकड़ा पार किया है