Hello There, Guest!

l Register
Current time: 05-09-2024, 02:16 AM
facebook twitter youtube google+ feedburner
  • http://tricksduniya.com
  • Welcome the world of CRYPTO CURRENCY
  • visit daily
  • For Whatsapp Official Group Contact Our Modrate
  • Mr. Paramjit Singh = 08295205000
  • Mr. Mack = 08295943112


Tricks Duniya -ONLINE SHOPPING GUIDE, MOBILE TRICKS, ANDROID TRICKS, HACKING > MOBILE ZONE > Android Zone > Find your exact Location via gps >

 Replies: 0    views: 419
Thread Rating:
  • 0 Vote(s) - 0 Average
  • 1
  • 2
  • 3
  • 4
  • 5
 Find your exact Location via gps
Download App
12-01-2014, 04:56 PM,
Offline
Administrator
Joined: Nov 2014
Mesajlar : 609
Konular:
Rep Puanı: 7

Points: 0₹
Points: 0₹
#1
Find your exact Location via gps

नाम गुम जाएगा,

‘ऐड्रेस’ कभी नहीं!
बात हो रही है उन ‘जगहों’
की जो आपकी यादगार
लम्हों के साथ जुड़ी हुई हैं, उन
‘जगहों’ की जिसे आप
कभी भूलना नहीं चाहेंगे, उन
जगहों की, जहाँ कई बरसों के बाद भी आप आकर
कहना चाहेंगे–
‘यही तो थी वो जगह…’ धरती के सीने पर
अपनी यादों के निशान
छोड़ने के लिए हम
क्या नहीं करते, हनीमून पर
जाते हैं तो पेड़ों के तने पर
नाम लिख आते हैं- यह सोचकर, कि कभी दोबारा इसे देखने
ज़रूर आएँगे। कभी हम
पत्थरों पर नाम खुदवा कर
दीवारों पर लगवाते हैं,
तो कभी दीवारों पर पत्थर
से अपना नाम कुरेद देते हैं, याद रखने के लिए हम तमाम
जगहों की फोटो खींच कर
एलबम में भी सजा लेते हैं
लेकिन कुछ
भी वैसा नहीं रहता। समय के
साथ सारे निशान मिट जाते हैं। जिस पेड़ पर आपने नाम
लिखा था वो तो जाने कब
कट गया, जिस छोटे से
रेस्त्रा में बैठकर आप दोनों ने
पहली बार साथ
कॉफी पी थी, वहाँ तो अब मॉल बन गया, बचपन के
कागज की कश्ती और बारिश
का पानी तो भूल ही जाइए–
वो जगह तो अब इतनी बदल
चुकी होगी कि आप शायद
पहचान भी नहीं सकें। जिसे हम ‘ऐड्रेस’ कहते हैं –
वो भी कोई ऐड्रेस है! ये
ऐड्रेस तो समय के साथ गुम
हो जाएगा। ऐड्रेस
लिखा रह जाएगा, पहचान
बदल जाएगी लेकिन एक ‘ऐड्रेस’ ऐसा भी है
जो कभी गुम नहीं होगा,
जिसकी पहचान
कभी नहीं बदलेगी। इस
ऐड्रेस को आपने सहेज
लिया तो आप हमेशा भरोसे से कह सकेंगे– ‘हाँ, बिल्कुल,
यही थी वो जगह !’ इस
ऐड्रेस का नाम है ‘Latitude
और Longitude’ जिसे GPS
Coordinates भी कहते हैं।
यह ऐड्रेस दिखता भी बहुत छोटा सा है– जैसे Latitude
और Longitude की भाषा में
दिल्ली के इंडिया गेट
का ऐड्रेस है 28.6129 N,
77.2293 E दरअसल यह
ऐड्रेस, इंडिया गेट का नहीं, धरती के उस टुकड़े का है जिस
पर इंडिया गेट बना है,
इसलिए यह
कभी नहीं बदलेगा, जब
इंडिया गेट नहीं था तब
भी इस जगह का Latitude और Longitude यही था और
हमेशा यही रहेगा। Latitude और Longitude
क्या है, आप में से ज्यादातर
लोग इसे जानते ही होंगे।
यही सही मायने में
‘Permanent Address’
होता है क्योंकि ये धरती पर बनी किसी चीज का नहीं,
बल्कि ‘धरती के उस हिस्से
का ऐड्रेस होता है
जो कभी नहीं बदलता। आप
कितनी बारीकी से
किसी जगह का Latitude Longitude पा सकते हैं
वो इस बात पर निर्भर
करेगा का आपके फोन
का जीपीएस रिसीवर
कितना अच्छा है। इसकी थ्योरी पर और
माथा पच्ची करने के बजाय मैं
आपको सीधे इसे हासिल करने
और इस्तेमाल करने का आसान
तरीका बताता हूं.
आपको चाहिए सिर्फ एक स्मार्ट फोन जिसमें इंटरनेट
चलता हो और जीपीएस
लगा हो। आजकल ज्यादातर
स्मार्ट फोन्स में जीपीएस
की सुविधा होती है। हाँ,
फोन की कीमत के हिसाब से, इसकी क्वालिटी में फर्क
हो सकता है। अपने एंड्रायड फोन में
आपको Play Store से
छोटा सा, मुफ्त का एक App
डाउनलोड करना है
जिसका नाम है – GPS Share.
बस आपका काम समझो हो गया। आप जिस
जगह पर हैं, उसका Latitude
और Longitude पाने के लिए
अपने फोन की Location
Services में जाकर हर चीज
को ON कर लें। ( Menu > Settings > Personal >
Location Services).
जहाँ भी आप हैं, वहाँ GPS
का बेहतर सिग्नल पाने के
लिए खुले आसमान के नीचे आ
जाएँ। अब GPS Share App
को Open करें, कुछ सेकेन्ड्स के
इंतजार के बाद आपके पास उस
जगह का जीपीएस लोकशन
सामने होगा। अब आप जैसे
चाहें वैसे उसे शेयर करें, इसे संभाल कर रखने के लिए चाहें
तो खुद को या किसी और
को ईमेल, SMS, या फिर
Whatsapp पर भेज सकते हैं।
‘GPS Share’ से जो लिंक
मिलता है वो कुछ ऐसा दिखेगा http://
maps.google.com/maps?
q=loc:28.593299,77.
220288. इस पर क्लिक करते
ही गूगल मैप पर ठीक
यही जगह सामने होगी। अब अपने
दोस्तों को किसी नई जगह
बुलाना हो तो ऐड्रस के साथ
GPS Share app के जरिए
हासिल लिंक भेजिए। उसे आप
तक पहुँचने के लिए किसी से ऐड्रेस पूछना नहीं होगा, जैसे
किसी दोस्त को आप
दिल्ली के लोधी गार्डन में
ठीक उसी जगह
बुलाना चाहते हैं जहाँ बैठ कर
आप उसका इंतजार कर रहे हैं तो उसे उसे ये लिंक भेज दे
http://
maps.google.com/maps?
q=loc:28.593299,77.
220288. दोस्त आपको सीधे
लोधी गार्डन की इन्हीं सीढ़ियों पर
मिलेगा। पेड़ो के तने और दीवारों पर
नाम लिखने के बजाए, जिस
जगह को याद रखना चाहें,
उसका GPS Coordinates
यानि Latitude और
Longitude save कर लें. फोन के Contacts List में, किसी के
ऐड्रेस के साथ उसके घर
का Latitude और Longitude
जैसे
(28.593299,77.220288)
भी लिख लें. जैसे ही आप क्लिक करेंगे, मैप पर वो जगह आपके
सामने खुल जाएगी। इसके
लिए GPS Share App के
जरिए जो लिंक मिलता है,
उसका सिर्फ Numeric
हिस्सा कॉपी करके ऐड्रेस की जगह पेस्ट कर लें। मोबाइल फोन से कोई
यादगार फोटो लेने से पहले,
कैमरे की सेटिंग्स में जाकर
जीपीएस टैग को ऑन कर लें।
फोटो के साथ Latitude और
Longitude के रूप में ये जानकारी भी कैद
हो जाएगी कि आपने यह
फोटो कहाँ पर ली थी. इसके
लिए GPS Share
या किसी और App की कोई
जरूरत नहीं है। Latitude और Longitude हासिल करने के
लिए जीपीएस का इस्तेमाल
करने बाद इसे ऑफ
करना नहीं भूलें वर्ना फोन
की बैटरी तेजी से खर्च
होती रहेगी। तो अब
हो गया यादों को पूरी तरह
सहेजने का पक्का इंतजाम !
अब आप कह सकते हैं- ‘नाम गुम
जाएगा, चेहरा ये बदल
जाएगा… बस ऐड्रेस ही पहचान है।’

Possibly Related Threads…
Find Ur Fone easily widout any soft™


admin signature
                                Heart TricksDuniya.com Heart
                    keep Visiting TricksDuniya
              Don't Forgot to Register Yourself!



12-01-2014, 04:56 PM
Reply
« Next Oldest | Next Newest »
Users browsing this thread: 1 Guest(s)



Possibly Related Threads…
Thread Author Replies Views Last Post
  Find Ur Fone easily widout any soft™ Yovt 0 579 06-02-2015, 01:03 PM
Last Post: Yovt
  Find your Lost Android Smartphone Mack Doun 0 437 04-02-2015, 02:39 PM
Last Post: Mack Doun

Forum Jump:

Powered By Mack Doun
© 2015-2024 Paramjit Singh.
TricksDuniya theme TricksDuniya © 2015.